शुक्रवार, 1 जुलाई 2016

सम्बन्ध

         सम्बन्ध आप के साथ किसका है और आप से सम्बन्ध कौन रख रहा हैं, और आप उससे कैसे सम्बन्ध रख रहे इस बात का प्रभाव आप के विचारों से पड़ता हैं. माता का सम्बन्ध एक भावनात्मक अपने सन्तान से होता हैं सन्तान का सम्बन्ध उसकी परवरिश से जुड़ा होता हैं, परवरिश में उसका पालन और पोषण का सर्वाधिक रहता, बच्चा ज्ञान-अज्ञान से रहता हैं, जो माता अपने सन्तान को संस्कार और सुविधाओं में भेद करके ज्ञान देती वो माता अपने सन्तान को विकसित करने में बहुत सहायता करती है,
          सबंध पारिवारिकता से शुरुआत होती हैं, अनेक प्रकार से, अनेक दिशाओ में सम्बन्ध अग्रसर होता हैं, व्यक्ति से व्यक्ति का सम्बन्ध, जातीय से जातीय सम्बन्ध, जातीय से विजातीय सम्बन्ध, जैसे- बालक से बालिका का सम्बन्ध. हर सम्बन्ध में स्वार्थ छिपा होता हैं, पारिवारिक स्वार्थ सबसे निर्मल स्वार्थ होता, दूसरा सम्बन्ध दोस्ती का जो पावन सम्बन्ध होता, बाकी सम्बन्धो को पहचान की आवश्यकता हैं, सम्बन्ध असली और सम्बन्ध नकली भी पाए जाते है. पहचान अपनी योग्यताओं करना जरूरी होता हैं की ये सम्बन्ध लाभदायक है अथवा हानि कारक.
        सम्बन्ध बनाने की गति भी मानी जाती है, सम्बन्ध की तीव्रता और मंदता का भी अध्यन आवश्यक होता है.

बुधवार, 29 जून 2016

पहचान

ध्यान अपने अपने विचारों पर रखना चाहिए, क्योंकि हमारे बोलने से ये शब्द बनते हैं, और इस लिए हमारा ध्यान इन शब्दों पर होना चाहिए, क्योंकि ये शब्द ही हमारे कार्य बनते हैं, कार्य करने से हमारा स्वभाव पैदा होता है, और इस कार्य से ही हमारी आदतों का निर्माण होता हैं, और इन आदतों के कारण ही हमारा चरित्र बनता है, और इस चरित्र के ही हमारे आदर्शों का निर्माण होता हैं, इस चरित्र निर्माण से ही हमारा व्यक्तित्व बनता है, व्यक्तित्व ही हमारे परिवार की पहचान होती हैं.

शनिवार, 29 अगस्त 2015

मेरा परिवार

मेरा परिवार की कहानी माता पिता से शुरुआत होती है. माता पिता से परिवार की उत्पति होती है. माता-पिता से पुत्र-पुत्री और पुत्र-पुत्री वंश की आगे विकास की दिशा की गति अग्रसर होती रहती है. जब पति-पत्नी दोनों में आपस में मिलन पुत्र-पुत्री के प्राप्तियों से व्यक्ति अपने को परिवार का होना का परिचय हो जाता है.  
परिवार से समुदाय का निर्माण होता हैं. एक समूह में दैनिक जीवन की आवश्यकताओ को पूरा करने में व्यक्ति समाज पर निर्भर रहता है.

 बाकी समय मिलने पर अपडेट किया जाएगा ! 

मंगलवार, 26 अगस्त 2014

Stress

Our lives are filled with stress, life stress should. Stress dancing and singing by the very means which are the major means,Watch this video would relieve the tension that lifestyle Recreational.